बाराबंकी। सतरिख क्षेत्र में आज गणेश कुमार शैलेश कुमार महाविद्यालय का शुभारंभ हुआ जिसमें अलका मिश्रा जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य तथा क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान व अभिभावक छात्र गण उपस्थित रहे।
तो वही गणेश कुमार ने बताया की हम इस क्षेत्र में गरीब लड़कियों को अच्छी शिक्षा वह छात्रवृत्ति की व्यवस्था करा कर के उनको शिक्षित करेंगे। सर्वप्रथम शुभारंभ सरस्वती फूल माला व दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के बाद स्वागतम गीत हुआ। प्रबन्धक गणेश कुमार ने आये हुए सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया। अल्का मिश्रा जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि इस क्षेत्र के लड़कियां अगर अशिक्षित रहे तो कैसे पूरा होगा सपना बेटी पढ़ाओ का। हमारी यही कोशिश रहेगी कि इस क्षेत्र की ज्यादा से ज्यादा लड़कियां शिक्षित हो ताकि समाज और शिक्षित हो सके।
क्षेत्र में महाविद्यालय की मिली सौगात