किसी समय ढह सकता है पंचायत भवन ठाकुरपुर कैसे साकार होगी सरकार की मंशा?

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। प्रदेश सरकार ग्राम पंचायतों के चैमुखी विकास के लिए भले ही लाख प्रयास करें परंतु अगर जिम्मेदार अधिकारी समय सचेत नहीं हुए तो सरकार की मंशा मात्र कोरा कागज साबित होगी ।प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायतों को अधिक से अधिक अधिकार प्रदान कर ग्राम पंचायतों की बैठक का संचालन पंचायत भवनों में ही बैठकर विकास का खाका खींचने के निर्देश जारी किए गए हैं ।और इस संबंध में पूर्व जिलाधिकारी बाराबंकी श्री उदय भान त्रिपाठी के निर्देशानुसार सभी ग्राम प्रधानों एवं सचिव को पंचायत भवन पर ही बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए थे। जानकारी के अनुसार विकास से त्रिवेदीगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत ठाकुरपुर सहित दर्जनों ऐसी ग्राम पंचायतें हैं जहां पर पंचायत भवन जीर्ण शीर्ण हालत में पड़े हुए हैं वहां पर बैठक करना तो क्या 2 मिनट खड़े होकर के सांस लेने से लोग घबरा रहे है।यदि इन हालातों पर समय रहते ही उचित कदम ना उठाया गया तो सरकार की वास्तविक मनसा कागजों तक ही सिमट कर रह जाएगी ।और ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी घर बैठे ही विकास का अपनी इच्छानुसार खाका तैयार कोरम पूरा कर देंगे ।लगभग 50 वर्षों से अधिक समय पूर्व बना हुआ पंचायत भवन ठाकुरपुर पंचायत के विकास के नाम पर स्यंमआंसू बहा रहा है जिसका कोई भी प्रशासनिक स्तर पर हल होता नजर नहीं  आ रहा है।


Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण