किसी समय ढह सकता है पंचायत भवन ठाकुरपुर कैसे साकार होगी सरकार की मंशा?

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। प्रदेश सरकार ग्राम पंचायतों के चैमुखी विकास के लिए भले ही लाख प्रयास करें परंतु अगर जिम्मेदार अधिकारी समय सचेत नहीं हुए तो सरकार की मंशा मात्र कोरा कागज साबित होगी ।प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायतों को अधिक से अधिक अधिकार प्रदान कर ग्राम पंचायतों की बैठक का संचालन पंचायत भवनों में ही बैठकर विकास का खाका खींचने के निर्देश जारी किए गए हैं ।और इस संबंध में पूर्व जिलाधिकारी बाराबंकी श्री उदय भान त्रिपाठी के निर्देशानुसार सभी ग्राम प्रधानों एवं सचिव को पंचायत भवन पर ही बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए थे। जानकारी के अनुसार विकास से त्रिवेदीगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत ठाकुरपुर सहित दर्जनों ऐसी ग्राम पंचायतें हैं जहां पर पंचायत भवन जीर्ण शीर्ण हालत में पड़े हुए हैं वहां पर बैठक करना तो क्या 2 मिनट खड़े होकर के सांस लेने से लोग घबरा रहे है।यदि इन हालातों पर समय रहते ही उचित कदम ना उठाया गया तो सरकार की वास्तविक मनसा कागजों तक ही सिमट कर रह जाएगी ।और ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी घर बैठे ही विकास का अपनी इच्छानुसार खाका तैयार कोरम पूरा कर देंगे ।लगभग 50 वर्षों से अधिक समय पूर्व बना हुआ पंचायत भवन ठाकुरपुर पंचायत के विकास के नाम पर स्यंमआंसू बहा रहा है जिसका कोई भी प्रशासनिक स्तर पर हल होता नजर नहीं  आ रहा है।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image