किसान यूनियन ने समस्याओ को लेकर फूँका बिगुल

हैदरगढ़, बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन तहसील इकाई हैदरगढ़ द्वारा तहसील मुख्यालय पर बढ़ी हुई विद्युत के दाम को वापस लेने के विरोध में पुरानी तहसील स्थित शिव मंदिर से मीटिंग करने के बाद बड़े चैराहे होते हुए पैदल मार्च करती हुई तहसील पहुंचे तहसील में पंचायत करने के बाद  नायब तहसीलदार हैदरगढ़ को माॅग पत्र सौंपा किसानों की  मांग है कि बढ़ी हुई विद्युत दर वापस ले । सरकार नियामक आयोग में जो प्रस्ताव गया है उसको वापस ले और जो नलकुप की पाईप लाइन का मानक में बढ़ोत्तरी होनी चाहिए ताकि हमारे किसान मानसिक प्रताड़ना से बचाया जा सके। गन्ना भुगतान शीघ्र किया जाए, रबी की फसल का ऋण शीघ्र दिया जाए, आलू का समर्थन मूल्य बढ़ाने सहित अन्य फसलो का मूल्य भी बढ़ाने की माँग की।
ज्ञापन देने में मुख्य रूप से जिला महामंत्री हौसला प्रसाद, तहसील अध्यक्ष अशोक सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष हरिराम पाल, ब्लॉक अध्यक्ष लाल धीमान, त्रिवेदीगंज संग्राम सिंह, रामेश्वर, जयप्रकाश सिंह, सुमंगल, शमशेर, रामखेलावन, राम अवध, महेश कुमार ,रमजान अली ,वारिस अली ,बाबादीन ,रामदेव ब्लॉक महामंत्री, ब्लॉक उपाध्यक्ष माशूक खान, राजेश कुमार यादव, ब्लाॅक महासचिव राम कुमार ,राम बहादुर पाल ,रामदेव ,रामनिवास वर्मा, रमेश जायसवाल, अल्लाह वारिस मौजूद रहे।


Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण