किसान सम्मान योजना का नही मिला लाभ, भटक रहे किसान 

हैदरगढ़, बाराबंकी। एक ओर जहां सरकार सभी किसानों को किसान सम्मान योजना के अंतर्गत 6000 देने का दावा कर रही है तो वहीं बाकी बचे किसानों को भी किसान सम्मान योजना का लाभ देने के लिए सरकार ने फरमान जारी कर रखा है लेकिन उसके बाद भी एक गाँव के सैकड़ो किसान को सरकारी लाभ के लिए लेखपाल के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं जिससे जहां सरकार की छवि धूमिल हो रही है  तो सरकारी कारिंदे सरकार को बदनाम करने में लगे है।
भाजपा नेता मण्डल उपाध्यक्ष सुबेहा अंजनी मिश्रा ने इस मामले को लेकर के जिलाधिकारी से शिकायत करके किसानों को लाभ दिलाने की मांग करी। अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि खरसतिया गांव में प्रधानमंत्री किसान सम्मान  योजना के अंतर्गत तत्कालीन खरसतिया के लेखपाल राम यज्ञ के पास किसानों ने खतौनी के साथ आधार कार्ड भी जमा करवाया उसे सूची में 75ः किसानों के खातों में पैसा नहीं पहुंचने पर किसानों द्वारा लेखपाल से उसके बारे में जानकारी की गई तो लेखपाल ने बताया मैंने चार्ज वर्तमान लेखपाल संतोष को दे दिया है ऐसे में जब संतोष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है । बड़ा सवाल ये उठता है कि गरीब किसानों को सरकारी मदद लेखपाल की राजनीति का शिकार हो गए और कागज देने के बाद भी सरकारी लाभ नही मिल पा रहा है।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image