खंड विकास अधिकारी ने लिया विकास का जायजा जल संरक्षण गोष्ठी का हुआ आयोजन

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। स्थानीय विकास खंड अंतर्गत खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार यादव ने ग्राम पंचायत मकनपुर  मे विकास कार्यों का जायजा लिया। और उनकी अध्यक्षता मे जल संरक्षण गोष्ठी का आयोजन किया गया। 
जानकारी के अनुसार आगामी बरसात में जल संरक्षण हेतु प्रधान एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में जल संरक्षण के गुर उपरोक्त गोष्ठी में जल वर्षा के समय खेतों मे मेड़ बंदी करके जल संरक्षण तालाबों के रखरखाव सफाई हेतु गोष्ठी मे   चर्चा हुई। ग्रामीण स्वच्छता के अंतर्गत ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों शौचालय निर्माण गांव की नाला नालियों की सफाई पर खंड विकास अधिकारी असंतुष्ट दिखे उन्होंने पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान सरवर अली को जल्द से जल्द समय पर आवश्यक कार्यों को पूरा करने हेतु सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी है । कि निर्धारित अवधि में विकास कार्यों को पूरा कराएं तथा  तालाबों एवं ग्राम के सभी नाला नालियों की सफाई तुरंत कराए समयावधि में कार्य पूरा ना होने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के समय कुछ ग्राम वासियों ने शिकायत दर्ज कराई  कि उनके द्वारा किए गए कार्यों का अब तक प्रधान एवं सचिव द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया।