खंड विकास अधिकारी ने लिया विकास का जायजा जल संरक्षण गोष्ठी का हुआ आयोजन

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। स्थानीय विकास खंड अंतर्गत खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार यादव ने ग्राम पंचायत मकनपुर  मे विकास कार्यों का जायजा लिया। और उनकी अध्यक्षता मे जल संरक्षण गोष्ठी का आयोजन किया गया। 
जानकारी के अनुसार आगामी बरसात में जल संरक्षण हेतु प्रधान एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में जल संरक्षण के गुर उपरोक्त गोष्ठी में जल वर्षा के समय खेतों मे मेड़ बंदी करके जल संरक्षण तालाबों के रखरखाव सफाई हेतु गोष्ठी मे   चर्चा हुई। ग्रामीण स्वच्छता के अंतर्गत ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों शौचालय निर्माण गांव की नाला नालियों की सफाई पर खंड विकास अधिकारी असंतुष्ट दिखे उन्होंने पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान सरवर अली को जल्द से जल्द समय पर आवश्यक कार्यों को पूरा करने हेतु सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी है । कि निर्धारित अवधि में विकास कार्यों को पूरा कराएं तथा  तालाबों एवं ग्राम के सभी नाला नालियों की सफाई तुरंत कराए समयावधि में कार्य पूरा ना होने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के समय कुछ ग्राम वासियों ने शिकायत दर्ज कराई  कि उनके द्वारा किए गए कार्यों का अब तक प्रधान एवं सचिव द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया।


Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण