हैदरगढ़, बाराबंकी। सरकारी फरमान को जमीन पर उतारने के लिए जब बेसिक शिक्षा विभाग में बीएसए को अध्यापकों और अभिभावकों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए गए उसके बाद जिले में बीएसए एक के बाद एक ब्लॉक पर पहुंचकर शिक्षकों के साथ बैठक करके सरकारी फरमान को जमीन पर उतारने में लग गए है
सरकारी फरमान की कड़ी में बीएसए त्रिवेदीगंज पहुंचे और त्रिवेदीगंज के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सचिव को एक दिवसीय कार्यशाला में यूनिफॉर्म वितरण सहित विद्यालय कार्यों के संपादन के गुण बताएं और सरकारी फरमानो को कैसे जमीन पर उतारा गया है इसके बारे में भी बताते हुए श्री सिंह द्वारा बताया गया कि हमारे शिक्षक योग्य कर्मठ है बस आवश्यकता है वह अपनी उर्जा योग्यता का सदुपयोग उस बच्चे पर करें जोकि सर्वांगीण विकास करने में समाज की सबसे आखरी सीढ़ी पर बैठा हुआ है आवश्यकता इस बात की है कि हम उन बच्चों की परवाह करने में कोताही ना बरतें उनकी ही वजह से हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित है। खंड शिक्षा अधिकारी मनमोहन सिंह द्वारा कहा गया कि विद्यालय में ड्रेस वितरण के लिए प्रशासन के निर्देश के अनुसार क्रय समिति का गठन करके नाप लेकर बच्चों को ड्रेस देना सुनिश्चित करें साथ ही साथ विद्यालय के सभी बच्चों को उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर विकासखंड के प्रधानाध्यापक सहित प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शिव सागर सिंह द्वारा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह को ज्ञापन दिया गया और शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण करने पर चर्चा हुई।
कार्यशाला में बीएसए ने शिक्षकों को बताये गुर, शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन