हथकड़ी समेत शातिर चोर पुलिस को चकमा दे थाने से फरार पुलिस की नाकामी आयी सामने, एसपी ने किया दीवान व होमगार्ड को निलंबित

फतेहपुर बाराबंकी। पुलिस आम आदमी की सुरक्षा क्या और कैसे करेगी? जब उसकी अभिरक्षा से उसी को चकमा देकर दो दिनों से बंद चोर ही हथकड़ी समेत चंपत हो गया और पुलिस उसके निशान तक ढ़ंूढ़ने में नाकाम रहीं। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे जिला स्तरीय अधिकारियों ने महकमें की बेईज्जती महसूस करते हुए ड्यूटी पर तैनात दीवान व होमगार्ड को निलंबित कर दिया है। वहीं जिम्मेदार अधिकारी प्रभारी पर कार्यवाही क्यूं नहीं हुई इसपर विभाग के ही लोग धीमी आवाज में सवालिया निशान लगा रहे हैं?
प्राप्त जानकारी अनुसार कि थाना बड्डूपुर में बैट्री चोरी के इल्जाम में पुलिस ने दफ्फरपुर निवासी आजाद को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर थाने के लाकअप में बंद कर रखा था। बीते दो दिन से पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई थी। अब उसने पुलिस को क्या बताया यह तो पुलिस ही जाने लेकिन उसने जो भागने की योजना बनाई उसमें पुलिस की भारी किरकिरी हर ओर हो रही है। जिसमें उसने योजना को अमलीजामा पहनाते हुए ड्यूटी पर तैनात दीवान अंजनी कुमार तिवारी व होमगार्ड रमाकांत से शौच जाने को कहा। जब होमगार्ड उसे शौच को लेकर गया तो होमगार्ड की सजगता को धता बताते हुए फुर्ती से आजाद ने दौड़ लगा दी और जब तक होमगार्ड कुंछ समझ पाता तबतक आजाद वाकई आजाद पंछी की तरह चंपत हो चुका था। अभिरक्षा में बंद आरोपी चोर के फरार होने की सूचना पर पुलिस महकमें  में हड़कंप मच गया। अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम तथा क्षेत्राधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा तत्काल थाना बड्डूपुर जा पहुंचे। अधिकारियों ने फरार आजाद की तालाश के लिए तीन टीम बनाकर संभावित स्थानों पर दबिश देना शुरू करते हुए उसकी तालाश शुरू कर दी है। वहीं दीवान अंजनी कुमार तिवारी व होमगार्ड रमाकान्त को लापरवाही के इल्जाम में निलम्बित कर दिया। 


Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण