रामसनेहीघाट बाराबंकी। स्थानीय तहसील सर्किल रामसनेहीघाट के अंतर्गत आने वाले थाना रामसनेहीघाट दरियाबाद असन्द्रा टिकैतनगर के ग्रामीण अंचलों में इन दिनों पुलिस व वन विभाग की लापरवाही उदासीन रवैया के चलते हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों की बगैर परमिट के कटाने तीव्र गति में चल रही है ।
गौरतलब हो कि विगत दिनों क्षेत्र के गौरवा जगदीशपुर में नीम का हरा पेड़ काट गिराया गया, ग्राम मखदुमपुर में आम का हरा पेड़ काटा गया कूड़ा डाल मऊ में 65 सागौन के हरे पेड़ बगैर परमिट के काटे गये में आम के पेड़ों की कटान दयाराम पुरवा में 12 सागौन के पेड़ ,बाजार पुरवा में आम के तथा इसी के सामने कुछ दूरी पर दो आम के पेड़ सहित ग्राम बाजार पुरवा मजरे महमूदपुर में लगभग 10 आम नीम शीशम कपड़ों सहित ग्रामीणों में आम के पेड़ की कटाई पिछले दिनों लगातार होती रही है इन कटानो में एक भी पेड़ की कहीं कोई परमिट जारी नहीं है फिर भी वन कर्मी चर्चित ओपी यादव से भ्रष्ट कर्मियों द्वारा इन कटानो को कराए जाने की जानकारी सूत्रों से मिल रही है वही नवागत क्षेत्रीय वन अधिकारी ने पूछे जाने पर बताया कि इन कटानो की जांच कराई जा रही है जिनमें अवैध कटाने पाए जाने पर अधिक से अधिक केस काटकर जरमाना जमा कराए जाने का प्रावधान विभाग द्वारा किया जाएगा जहां राजस्व जमा करने की स्थितियां नहीं होंगी वहां संबंधित थाने में मुकदमा पंजीकृत कराए जाने को कहां है अब सवाल है प्रदेश सरकार द्वारा 22 हजार करोड़ पेड़ लगवाए जाने के अभियान जहां सरकार चला रही है वहीं सरकार के अधीन वन विभाग व पुलिस के कर्मचारियों की भ्रष्टाचारी नीति के चलते सरकार की नीतियों पर पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है अब देखना है भ्रष्ट कर्मचारियों पर उच्चाधिकारियों द्वारा शिकंजा कस के इन्हें सेवानिवृत्त करके घर भेजा जाता है या फिर पूर्व की भांति अवैध कटान जारी रहेंगी या कहना बेमानी होगा क्योंकि आज केंद्र व राज्य में सशक्त सरकार सत्ता में बैठी है ऐसा निर्णय सरकार लेंगी इन भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के जीवन में हमेशा यादें बनी रहेंगी क्योंकि सरकार सख्त निर्णय लेने में भ्रष्टाचार पाए जाने पर किसी भी भ्रष्टाचारी को बक्से नहीं जाने का अभियान पूरी तरह जारी है कायस लग रहे हैं कि भ्रष्ट कर्मचारियों को सजा इस सरकार में मिलना तय है
हरियाली पर बेधड़क चल रहा आरा, मिलीभगत में जिम्मेदार मौन