जैदपुर, बाराबंकी। कस्बा जैदपुर में रविवार को हाल ही में हुई 3 वर्षीय बालिका के साथ दरिंदगी एवं उसे जान से मार देने जैसी घटना को लेकर नगर पंचायत जैदपुर के सभासद एवं समाज सेवी ताहिर अंसारी के नेतृत्व में शाम 7 बजे कैंडिल मार्च का आयोजन कर मृतका को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई तथा आत्मा शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण किया गया । अलीगढ़ व बाराबंकी में मासूम बच्चियों के साथ दरिदंगी की पराकाष्ठा पर समाज के सभी वर्गों ने की तीखी आलोचना व्यक्त की और कहा कि योगी सरकार इसके लिए जल्द से जल्द सख्त कानून बनाये ज्ञात हो कि पिछले दिनों अलीगढ़ व बाराबंकी के टिकैतनगर में एक मासूम बच्ची के साथ एक विशेष वर्ग के दरिंदों ने इंसानियत को दरकिनार करते हए जबरन हैवानियत की हद पार करते हुए एक दर्दनाक घटना को अंजाम दिया । पुलिस विभाग की लचर कार्यप्रणाली पर समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के साथ सभी वर्गों में तीव्र आक्रोश व्यक्त किया है आये दिन ब्लात्कार की हो रही घटनाओं पर अंकुश नही लगा पा रहा है । एंटी रोमियो अभियान के भी शांत होने से नव युवकों में कोई भी डर या भय नही दिखाई दे रहा । इस अवसर पर कस्बा जैदपुर के नगर पंचायत सभासद
ताहिर अंसारी ने कहा कि मासूम बच्चियों के साथ हुई इस घटना ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है ऐसे में सरकार को चाहये की पूरी तरह से कानून व्यवस्था को और अधिक सख्त बनाया जाय और इस तरह की वारदातों में दोषी पाए गए लोगो पर फांसी देने जैसी कानून व्यवस्था लागू की जाय। समाज सेवी सादाब अहमद ने कहा बलात्कारी अगर मुसलमान है तो सजा दो गुनी होनी चाहये। इन घटनाओं को लेकर समाज के सभी वर्गों में आक्रोश व्याप्त है। सरकार ऐसे घिनौना कार्य करने वाले लोगों के प्रति कठोरता के साथ कार्यवाही करें ताकि यह घिनौनी हरकत अब पुनः न हो सके।
इस मौके पर रोहित निगम, मेराज अंसारी, सलाहुद्दीन, सभासद सादाब, चेतराम रावत, गुड्डू,एवं तारिक सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
हैवानियत की पराकाष्ठा को पार करने वाले दरिदों को मिले कड़ी से कड़ी सजा