हादसा देख सहम गये लोग 

अयोध्या लखनऊ हाईवे पर सफदरगंज थाना क्षेत्र में पंचर खडे ट्रक में टवेरा गाड़ी जब घुसी तो तेज धमाका सुन आसपास गांव के लोग सहम गये। लोग सडक की तरफ दौड़े। कागज की तरह टुकड़े टुकड़े हुई कार में फंसे लहूलुहान इंसानी जिस्म देखकर लोग सिहर गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर ही पिता शैलेश,  बेटी निधि की सांसे थम गईं। तथा पुत्र  सत्यम की अस्पताल पहुँचते ही मौत हो गयी।