एनवाईवी की भर्ती को लेकर सैकड़ों का हुआ साक्षात्कार

बाराबंकी। भारत सरकार के खेल मंत्रालय अंतर्गत नेहरु युवा केंद्र में 15 ब्लाकों रामनगर, मसौली, फतेहपुर, सूरतगंज, हरख, सिद्धौर, बनीकोडर, जैदपुर, दरियाबाद, निन्दूरा तथा सिरौलीगौसपुर आदि में युवा कार्यक्रम के रिक्त चल रहे राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक पदों पर भर्ती प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों का जिला मुख्यालय स्थित डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी मे ंसाक्षात्कार संपन्न हुआ।
सीडीओ मेधा रूपम की अध्यक्षता में आयोजित साक्षात्कार में 200से अधिक चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार जिला युवा समन्वयक विकास कुमार सिंह, बीएसए वीपी सिंह, डीडीओ, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय प्रतिनिधि आशुतोष पाण्डेय, देवेश पाण्डेय, नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार अश्वनीकुमार शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार तिवारी, टेली आपरेटर अविनाश कुमार गुप्ता, राम सिंह, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक आदर्श अवस्थी, मो. तौफीक, अनुराग सिंह, शीलू, आरती, प्रिंस आदि की मौजूदगी मे ंहुआ। जिसमें प्रति विकास खण्ड से दो राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों का अंतिम चयन देर शाम तक जारी रहा। जिनकी सूची शनिवार को जिला नेहरू युवा केंद्र कार्यालय पर चस्पा किए जाने की जानकारी विभागीय अधिकारियों ने दी है।  एनवाईवी बतौर चयनित 30 लोगों को क्षेत्र में जागरूकता के लिए कार्य करना होगा। जिसके लिए उन्हें प्रतिमाह 5000रुपए मानदेय व कोई कार्यक्रम आयोजित करानेे पर उसके अनुरूप तय खर्च भारत सरकार के तय नियमानुसार दिया जाता है। जिसमें खेलकूद से लेकर और कौशल, बुद्धि, नेतृत्व आदि के विकास व समाजिक मुद्दो पर जागरूकता को लेकर जनजागरण करना होता है।