एएसपी उत्तरी ने कस्बा शहावपुर तक पैदल लगाई गश्त

मसौली, बाराबंकी। अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम की अगुवायी में रविवार की देर शाम कस्बा शहाबपुर में पैदल गस्त किया। ग्रामीणों को अवांछनीय तत्वों, आपत्तिजनक गतिविधियां, छेड़खानी आदि करने वाले व्यक्तियों पर नजर रखने की अपील की। 
रविवार की देर शाम कस्बा शहाबपुर एव शहाबपुर चैराहे पर पुलिस बूटों की आवाज से लोग उस समय आश्चर्यचकित हो गये जब अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम की अगुवाई में मसौली पुलिस ने भृमण कर लोगो को सुरक्षा का अहसास कराया। अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस जवानों के साथ हॉइवे पर स्थित शहाबपुर चैराहे पर वाहनों की चेकिंग की तथा बाइकों सवारो से हेलमेट अवश्य पहनने की हिदायत दी। श्री गौतम ने असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दिए। इस दौरान लोगों से संवाद स्थापित करते हुए उनमें सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने का प्रयास किया । इस मौके पर उपनिरीक्षक गुलाम मसूद,अवधबिहारी सिंह,राजकुमार सहित थाना मसौली के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।