ईद त्योहार के मद्देनजर बाजार में लौटी रौनक

ईद त्योहार के मद्देनजर बाजार में लौटी रौनक
मसौली बाराबंकी। ईद उल फितर के पहले आज कस्बा मसौली की सट्टी बाजार में रौनक उतर आई। 
ईद के लिए सजे बाजार में रविवार को पूरा क्षेत्र ही बाजार में उमड़ पड़ा। व्यवसायिक कस्बा मसौली में प्रत्येक रविवार को सट्टी बाजार लगती है ईद उल फितर से पहले अंतिम सट्टी बाजार होने कारण लोगो ने कपड़ों से लेकर सिवंइयों तक की जमकर खरीदारी की। पकवान बनाने के सामान, सूखे मेवे, मावा,  आदि की भी जमकर बिक्री हुई है। कपड़ों, चूड़ियों और ज्वैलरी की दुकानों पर भी दिन भर खरीदारों का तांता लगा रहा। 
रेडीमेड गारमेंट की दुकानों पर रविवार को सबसे ज्यादा भीड़ दिखाई दी। युवाओं और महिलाओं ने अपने पसंदीदा कपड़े खरीदे। दुकानों पर इतनी भीड़ थी कि पैर रखने तक की जगह नहीं थी। बाजार में सड़क को पार करने और निकलने में लोगों को काफी समय लग गया। सिवंइयों की दुकानों पर भी काफी भीड़ दिखाई दी। यहीं नहीं जूते और चप्पलों की भी जमकर बिक्री हुई।