मसौली, बाराबंकी। आदर्श ग्राम पंचायत चंदवारा में शुक्रवार को दूरदर्शन केन्द्र लखनऊ से आयी टीम के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से चर्चा की तथा स्कूल एव कूड़ाघर का जायजा लिया।
बताते चले कि चंदवारा ग्राम पंचायत की महिला ग्राम प्रधान प्रकाशिनी जयसवाल की लगन एव मेहनत की बदौलत चंदवारा गांव विकास के पटल पर देश के मानचित्र में देखा जा रहा है। गांव में उत्कृष्ट कार्य के कारण ग्राम प्रधान प्रकाशिनी जयसवाल को आधा दर्जन से अधिक एवार्ड मिल चुके है वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने हाथों से सम्मानित कर चुके है।
शुक्रवार को ग्राम पंचायत चंदवारा मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम ष्मन की बात ष्के प्रसारण के लिए लखनऊ दूरदर्शन से आयी टीम के सदस्यों ने ग्रामवासियो से शिक्षा,स्वच्छता ,स्वास्थ्य और विकास सहित अन्य विषयो से संबंधित प्रश्नों की रिकॉर्डिंग की जिसमे विशेषकर महिलाओं ने बढ़ कर हिस्स लिया।
दूरदर्शन केन्द्र लखनऊ टीम ने स्वच्छता अभियाना का लिया जायजा