डिप्टी सीएमओ राजीव कुमार सिंह ने घायल का इलाज करा कर किया श्रमदान डॉ को भगवान का दर्जा दिया जाता है और आज देखने को भी मिला

बाराबंकी, सिरौलीगौसपुर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार श्रम दान एवं जल संचयन के सम्बन्ध में अभियान चलाया गया जिसमे डॉ राजीव सिंह जिला प्रतिरक्षण अधिकारी की भी ड्यूटी लगी थी आलाकमान के निर्देशानुसार श्रम दान व जल संचयन के लिए बाराबंकी जिले के निंदूरा ब्लाक के जमुआ के लिए निकल पड़े रास्ते मे एक युवक सड़क किनारे चोटिल दिखा, डॉ साहब तुरन्त गाड़ी से उतर के उसका हाल चाल लिया और उसको इलाज के लिए अपनी गाड़ी से अस्पताल ले कर गए जहाँ उसका इलाज कर उसको राहत दिया, रास्ते मे गुजरने वाले राहगीर ने डॉ राजीव सिंह की प्रशंसा किया और डॉ साहब से लोगो ने कहा कि असली श्रम दान तो आपका यह है जो घायल व्यक्ति का इलाज कराके उसकी मदद किया


Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण