मेरठ। जिले में पल्स पोलियो अभियान तेजी से चल रहा है। 23 जून से शुरू हुए इस अभियान में विभाग मंगलवार तक चार लाख से भी अधिक बच्चों को दवा पिला चुका है। विभाग ने बच्चों को घर.घर जाकर दवा पिलाने के लिए 1384 टीमों को लगाया हुआ है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा विश्वास चौधरी ने बताया कि जिले को 5.71 लाख बच्चों को दवा पिलाने का टारगेट शासन की ओर से मिला था। सोमवार तक 3.67 लाख से अधिक बच्चों को पाोलियो वैक्सीन पिलायी गयी। जबकि मंगलवार को दोपहर तक यह आंकडा चार लाख से ऊपर पहुंच गया। उन्होंने बताया जिले केसभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रोंसीएचसी व पीएचसी के अतिरिक्त रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, चौराहों ,ईट भट्टा, निर्माणधीन साइट्स व मलिन बस्तियों में अभियान चलाया जा रहा है। सीएमओ डा राजकुमार के निर्देशन में लगातार अभियान की मॉनिटरिंग की जा रही है। समीक्षा बैठक में टीमों से जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया पिछले वित्तीय वर्ष में मेरठ का
सातवां स्थान रहा था। इस बार भी समय सीमा में टारगेट का पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा अभियान का मकसद देश से पोलियो को जड़ से समाप्त करना है। कोई भी बच्चा पोलियो ग्रस्त न हो। उन्होंने लोगों से
अपील की है कि वे अपने बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलायें।
चार लाख से अधिक बच्चों को पिलायी दो बूंद जिंदगी की