भाकियू ने विद्युत दरों में बढ़ातरी पर फुंका बिगुल, दिया ज्ञापन

बाराबंकी। सरकार द्वारा प्रस्तावित विद्युत दरों की वृद्धि के विरोध में राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भाकियू जिलाध्यक्ष की अगुवाई में किसानों ने शहर में पैदल मार्च करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। किसान सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे जहां मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को देकर विजली वृद्धि फैसले को वापस लेने की मांग की।
     राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान व पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन द्वारा जनपद की समस्त तहसीलों पर प्रस्तावित विजली दरों की वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन प्रस्तावित था। इसी कड़ी में तहसील नवाबगंज के भाकियू कार्यकर्ता ट्रैक्टर ट्रालियों से सुबह 10 बजे से ही शहर स्थित नागेश्वर नाथ मंदिर पर जमा हुए। जहां से दोपहर एक बजे भाकियू जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा, तहसील अध्यक्ष राम सेवक रावत की अगुवाई व प्रदेश उपाध्यक्ष, संरक्षक उत्तम वर्मा की देखरेख में सैकड़ों की संख्या में एकत्र किसाानों ने पैदल मार्च करते हुए शहर से होते हुए नारे लगाते, हाथों में तख्ती व बैनर लेकर सरकार के दोहरे व्यवहार व किसान विरोधी नीति पर सवाल उठाते हुए तहसील प्रांगण पहुंचकर एसडीएम कार्यालय पर पँचायत लगाई। जिसमें पदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल, जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा सहित तमाम किसान नेताओं ने आमजनों के बीच किसानों की तमाम परेशानियों पर चर्चा करते हुए भाजपा सरकार को निशाने पर लिया। वहीं एसडीएम की अनुपस्थिति के चलते तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर किसान नेताओं को उनकी बात सरकार तक पहुंचाने का भरोसा देते हुए ज्ञापन लिया। जिसके बाद जाकर किसानों का आक्रोश कम पड़ा और पंचायत समाप्त हुई।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष दिनेश वर्मा, अनुपम वर्मा, मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा श्रिन्कूष्, गिरीश चन्द, रामानंद वर्मा, प्रमोद कुमार, प्रधान दारापुर विनोद, राधेलाल, राहुल वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।