बीईओ ने दी संचारी रोग के प्रभाव व उससे बचाव की जानकारी 

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। खंड शिक्षा अधिकारी  के कार्यालय में सभी विद्यालयों के शिक्षकों की एक बैठक की गई जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करके  आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में  प्राथमिक विद्यालय के 117  तथा पूर्व माध्यमिक  विद्यालयों के 47 शिक्षकों ने भाग लिया।  खंड शिक्षा अधिकारी शालिनी गुप्ता ने सभी शिक्षकों को बताया कि अपने विद्यालयों में साफ-सफाई निशुल्क ड्रेस, जूता, मोजा का वितरण एवं शिक्षकों की समय से उपस्थिति पर विशेष रूप से ध्यान आकर्षित  कराया । निशुल्क ड्रेस वितरण के संबंध में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिक्षकों को प्रशिक्षित भी किया गया।  बीईओ द्वारा संचारी रोग से होने वाले प्रभाव व बचाव के बारे में जानकारी दी गयी  ।
इस मौके पर एबीआरसी बृजेश शुक्ला  रश्मि शुक्ला के अतिरिक्त शिक्षक सोनेलाल संदीप कुमार सिद्धार्थ अभिषेक तिवारी अभिषेक सिंह रीना अनामिका सिंह महफूज शादाब अहमद राजेश शुक्ला उदय प्रताप सिंह प्रदीप महाजन  इरफान आदि मौजूद रहे