बनीकोडर क्षेत्र के बच्चों का भविष्य भगवान भरोसे

रामसनेहीघाट बाराबंकी  नए शिक्षा सत्र के शुरुआती दौर में ही शासन के कड़े निर्देश के बाद भी बनीकोडर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी के कान में जूं तक नही रेंग रही है खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अजीत कुमार सिंह के लापरवाही व भ्रष्टाचार रवैये की वजह से ही पिछले सत्र में भी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुवा और अगर ऐसा ही रहा तो बनीकोडर क्षेत्र के बच्चों का भविष्य भगवान भरोसे ही रहेगा।
जब हमारे प्रतिनिधि ने बुधवार को सुबह कई विद्यालयों का रियलिटी चेक किया तो क्षेत्र के लगभग सभी विद्यालयों में ताला लटकता मिला विचार करने वाला तथ्य ये है कि क्या पिछले सत्र की तरह इस बार भी फिर होगा बनीकोडर में शिक्षा देने के नाम पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़, आखिर क्यों उदासीन है बनीकोडर के शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी प्राथमिक विद्यालय सूपामऊ मे गुरू जी का इंतजार करते मिले बच्चे यहाँ सुबह लगभग दस बजे तक कोई भी अध्यापक उपस्थित नही था बस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी देवेंद्र मौजूद रहे पूछने पर बताया कि प्रधानाचार्य जी मीटिंग मे है, अन्य गुरू जी हमारी जानकारी से बाहर है, वही प्राथमिक विद्यालय पूरे पाठक, गजपतिपुर डिग्सरी, घटमापुर सहित तमाम विद्यालय में ताला लगा हुआ था जबकि प्राथमिक विद्यालय देवीगंज में रवींद्र कुमार सिंह शिक्षा मित्र ही सिर्फ नजर आये उन्होंने बताया कि  जब सुबह लगभग 7:40 बजे स्कूल पहुचे तो विद्यालय में बारात रुकने की वजह से काफी कूड़ा हो गया था कूड़ा साफ करने के लिये घर मालिक के घर गए और सफाई कर्मी को बुलाके विद्यालय ले गए और साफ सफाई करा रहा हूँ अन्य अध्यापकों के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि हेडमास्टर साहब मीटिंग में गए हुए हैं बाकी अध्यापकों के बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया।  अगर जिम्मेदार अधिकारी बनीकोडर की शिक्षा ब्यास्था की तरफ ध्यान नहीं दिया तो इस सत्र में स्तिथि बहुत ही भयावह हो सकती है।