बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत, वहीं जलभराव से बढ़ा दी मुसीबत

दरियाबाद, बाराबंकी। शनिवार से शुरू हुई बारिश ने दरियाबाद में स्वच्छता अभियान की कलाइयां खोलकर रख दी है जहां बारिशने लोगों को गर्मी से निजात दिलाई, वहीं किसानों को भी फायदा हुआ है  पर नगर में जलभराव की स्थिति के कारण लोगों को दिक्कतें उठानी पड रही हैं    आदर्श नगर पंचायत दरियाबाद के मोहल्ला मोहर्रियान में लोगो को जलभराव की समस्या का सामना करना पड रहा है मोहल्ला मोहर्रियान के निवासी रिजवान, खालिद, शकील  ने बताया कि गली में जल निगम की ओर से सड़क पर पाइप लाइन बिछाई गई थी जिसके बाद टाउन ने उसको सही नहीं किया है और उसी गड्ढों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है कीचड़ से होकर निकलना पड़ता है, जिससे भारी परेशानी होती है। महिला वासियों ने बताया कि इस गली में सफाई कर्मी आठ-दस दिन पर एक बार आता है और नाली की सफाई हम लोगों को स्वयं करना पड़ता है दरियाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।जिससे ये कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।