हैदरगढ़, बाराबंकी। जगह-जगह कुकुरमुत्तो की तरह हर गांव में खुली हुई अवैध क्लीनिकों जिनके पास ना डिग्री होती है ना ही कोई सरकारी अनुभव का प्रमाण फिर भी अवैध रूप से क्लीनिक संचालित कर के मरीजों की जान खतरे में डालने के मामले आते रहते हैं और कई मरीज काल के गाल में समा जाते हैं । ऐसे में सही इलाज की वजह उनको मौत नसीब होती है इसकी वजह सही इलाज न होना। ऐसे ही घटनाओं को देखते हुए हैदरगढ़ के तेजतर्रार अधीक्षक धर्मेंद्र राय ने अवैध क्लीनिकों के खिलाफ एकतरफा अभियान चलाते हुए ताबड़तोड़ निरीक्षण किया और छापामार कार्रवाई करते हुए क्लीनको के खिलाफ नोटिस जारी करके जहां उनके आवश्यक कागजात मांगे तो वही मौके पर क्लीनिक का हाल भी जाना।
कस्बा हैदरगढ़ के निरीक्षण में राजेंद्र अग्रवाल की क्लीनिक पर छापा मारा गया जहां पर अधीक्षक द्वारा कागजात मांगे जाने पर आवश्यक कागजात नहीं दिखा पाए साथ ही वेस्ट मटेरियल का भी सही तरीके से निष्पादन ना होने पर आक्रोश व्यक्त किया और रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र के कागजात ना होते हुए भी इलाज करते हुए कुछ एक्सपायर दवाई भी मौके से बरामद हुई साथ ही मौके पर 2 दिन में जवाब न मिलने पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी अधीक्षक द्वारा दी गई। इसी कड़ी में भभूत गढ़ी , बबलू, पदुमपुर, सराय गोपी , अरविंद कुमार सिंह ,शिवा क्लीनिक, सीतापुर ऑप्टिकल हैदर गढ़ को नोटिस देकर के जवाब मांगा। अधीक्षक धर्मेंद्र राय ने क्लीनिक सील करके वैधानिक कार्यवाही किए जाने की बात कही और कहा कि सही जवाब न मिलने पर क्लिनिक सील करके वैधानिक कार्यवाही की जाएगी और आगे भी झोलाछापो के खिलाफ अभियान चलता रहेगा ।
अधीक्षक ने क्षेत्र में चलाया अवैध क्लिनिको के खिलाफ अभियान