था जिसमें हक की लडाई लडते - लडते हमे अपनी पराजय स्वीकार करने में कोई संकोच नही है,

बाराबंकी 23 मई - कांग्रेस पार्टी नही विचारधारा है यह चुनाव दो विचारधाराओ का था जिसमें हक की लडाई लडते - लडते हमे अपनी पराजय स्वीकार करने में कोई संकोच नही है, विचारधारा कभी हारती नही। मै आपको विश्वास दिलाता हूॅ कि दूने उत्साह से गांधी की विचारधारा को लेकर आपके साथ साम्प्रादायिक ताकतो का डट कर मुकाबला करूंगा। मै आभारी हूॅ आप कांग्रेस परिवार के सदस्यो का जिन्होने साम्प्रादायिक ताकतो का डट कर मुकाबला किया और 2166 बूथो पर गांधी की विचारधारा का परचम लहराकर समाज में नफरत फैलाने वाली ताकतो का मुकाबला किया। जनता का फैसला हमे मान्य है हम लोकसभा क्षेत्र. की आवाम को विश्वास दिलाते है कि उनके हक और न्याय की लडाई हम पूर्व की भांति लडते रहेगे और आपके सुख दुख में बराबर के सहभागी बनेगे।
उक्त बाते 53 लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने आज अपने ओबरी आवास पर लोकसभा परिणाम के बाद कांग्रेस परिवार के सदस्यो के साथ-साथ लोकसभा क्षेत्र की आवाम से कही।
तनुज पुनिया ने कहा कि हमारे दरवाजे क्षेत्र की आवाम के लिये हमेशा खुले रहेगे और मै हमेशा आपसे पूर्व की भांति ही मोहब्बत से मिलकर भाई चारे की मिशाल को कायम रखने में कोई कसर नही छोडूंगा। संसदीय क्षेत्र का चैमुखी विकास ही मेरा लक्ष्य है। हम इस देश के संविधान और आपके अधिकारो की सुरक्षा की लडाई लडते रहेगे यह आपको विश्वास दिलाते है।