बाराबंकी के कोतवाली जैदपुर में एक बड़ा हादसा होने से बचा। थाना चौराहा मार्ग से भान मऊ की ओर जा रहे एक पिकप UP41 T 5562 में सवार थे कुछ यात्री ।
तभी तेज़ रफ़्तार होने के कारण पिकप अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे सवार यात्रियों को चोटें भी आई।
पिकप चालक मौके से फरार।
यात्रियों की माने तो तेज़ रफ़्तार होने के कारण पिकप का बैलेंस खो गया जिससे वह पलट गया। सड़क से पुल ।के टकराने की वजह से पिकप गहरी खाई में जाने से बचा।
मौके पर पहुची जैदपुर पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दिया है।
तेज़ रफ़्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। सकुशल बचे यात्री।