तालाब में उतराता मिला अज्ञात महिला का शव, दहशत


रामनगर, बाराबंकी। थाना क्षेत्र के महादेवा पुलिस चैकी क्षेत्र अन्तर्गत भागुशाह तालाब में एक अज्ञात करीब 60वर्ष की महिला का शव तालाब में तैरते हुए ग्रामीणों ने देखा। ग्रामीणों ने पुलिस को तालाब में शव होने की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर गोताखोरों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया। 
थाना रामनगर के महादेवा चैकी अंतर्गत ग्राम पंचायत गोबरहा व बड़नपुर गांव स्थित भागू शाह कुड़वा तालाब तालाब से अज्ञात महिला के शव मिलने की आग क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल जाने से वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान आस पास के ग्रामीणों से करानी चाही। परन्तु ग्राम पंचायत गोबरहा प्रधान राकेश शर्मा सहित अन्य मौजूद ग्रामीणों ने इंकार करते हुए बताया कि ये महिला आसपास के किसी गांव की नहीं है। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे चैकी प्रभारी अभिमन्यु शुक्ला, कॉन्सटेबल लोकेश सहित अन्य पुलिस कर्मियों को बताया कि उन्होंने पूर्व में कभी भी इस महिला को इस क्षेत्र में नही देखा है।