रामसनेहीघाट, बाराबंकी। स्थानीय विकास खंड बनीकोडर भवन परिसर सहित पंचायत सेक्रेट्री व ग्राम विकास अधिकारियों के ऑफिस आवास के इर्द-गिर्द में गंदगी का साम्राज्य पूरी तरह कायम है।
विगत दिनो प्रभात टीम द्वारा विकास खंड परिसर के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ब्लॉक बाउंड्री महीनों से टूटी पड़ी हुई है जानवरों व अराजकत्वो का आवागमन बना रहता है। साथ ही ब्लॉक परिसर में कूड़ा कचरा इतना अधिक है कि देखने वालों को भी यह दृश्य बड़ा ही खराब लगता है।