(आलोक कुमार सिंह''रामजी'')
हैदरगढ़, बाराबंकी। लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद जीत के आंकड़ों को देखा जाए तो जहां पूरे देश में भाजपा ने एक प्रचंड बहुमत के साथ कमल का फूल खिलाया है तो वही बाराबंकी भी इससे अछूता नहीं रहा है ।निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई आंकड़ों के अनुसार बाराबंकी जनपद में करीब 50ः वोटों के साथ भाजपा ने जीत दर्ज कराई है और भाजपा के उम्मीदवार उपेंद्र सिंह रावत विजयी घोषित किए गए।
विधानसभा को लेकर जब वोट को देखा गया तो साफ तौर पर नजर आया कि पूरे जनपद में हैदरगढ़ विधानसभा के वोटरों ने जितना अधिक विश्वास के साथ भाजपा को वोट किया उतने वोटर पूरे जनपद के अन्य विधानसभा को मिलाकर के पूरे होते हैं जिसकी वजह से भाजपा को अच्छी जीत मिली और उम्मीदवार के रूप में उपेंद्र रावत को सांसद की कुर्सी नसीब हुई। ऐसे में साफ तौर पर जाहिर की हैदरगढ़ विधानसभा की जनता ने अन्य विधानसभा की अपेक्षा सबसे ज्यादा भरोसा भारतीय जनता पार्टी पर जताकर उपेंद्र सिंह रावत को दिल्ली तक पहुंचाने का काम किया और उसी के बलबूते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने में एक मजबूत स्तंभ के रूप में काम किया ।
इस जीत का सेहरा अन्य विधानसभाओं की जनता को देने के साथ साथ उपेंद्र सिंह रावत द्वारा हैदर गढ़ की जनता को विशेष रूप से दिया गया और उन्होंने हैदरगढ़ के लाल के रूप में जाने वाले हैं सुंदरलाल दीक्षित सहित पूरी टीम को तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया। अपने भाषण में बोलते हुए सुन्दर लाल दीक्षित ने कहा कि हैदरगढ़ की जनता ने हमेशा से भाजपा प्रत्याशियों को अपना स्नेह और प्यार दिया है जिसके बल बूते पर ही पूर्व में भी राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री की कुर्सी हैदरगढ़ से ही पाई थी तो वही विधानसभासभा चुनाव 2017 में भी जनता ने जो विश्वास भाजपा जनता पार्टी और उसके प्रत्याशी के रूप में दिया वह भी अविस्मरणीय है।
हैदरगढ़ में मुख्य रूप से संगठन की आन बान शान माने जाने वाले और भारतीय जनता पार्टी को फर्श से अर्श तक पहुंचाने वालों की गिनती में कुछ लोगो का नाम प्रमुख रूप से आता है जिसमें से पूर्व विधायक सुंदरलाल जिन्होंने आजीवन भाजपा पार्टी का दामन थामे रखा और विधायक होने के साथ-साथ वर्तमान में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य पद पर विराजमान साथ ही मंडल अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए कौशलेंद्र शुक्ला की अगुवाई में संगठन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी को मजबूती दिलाई जिसमें विधानसभा चुनाव 2017 हो या फिर नगर पंचायत का चुनाव साथ ही लोकसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को जीत दर्ज कराने में संगठन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया इसके साथ ही भाजपा के संगठन की मुख्य कड़ी के रूप में ननकऊ साहू, पप्पू दीक्षित,ओम प्रकाश गुप्ता, रामनाथ , चंद्रशेखर सिंह, पंकज दीक्षित, विकास पांडे, विभोर गुप्ता,दिप्पू सिंह, नीरज अवस्थी, गया प्रसाद, सहित कई दिग्गज नेता भी शामिल हैं जिन्होंने पार्टी प्रत्याशी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर के और अपने अपने क्षेत्रों में अपने-अपने तरीकों से जनता को जागरुक किया और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में शुरू की जाने वाली केंद्र की सरकार की योजनाओं का गुणगान करते हुए बीते 5 वर्ष की उपलब्धियों को गिनाया और आगामी 5 वर्ष में राष्ट्र भावना के साथ विकास की नई गाथा का बखान करके लोगों से भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील करी।
बैठक में रामनाथ वर्मा ने सुंदरलाल दीक्षित की बखान करते हुए कहा कि सभी वर्गों को एक माला में पिरोने की क्षमता पूर्व विधायक सुंदरलाल रखते हैं। जो कि जनता के साथ उनके सुख-दुख में जुड़े रहकर के उनका सहयोग करते हैं। लोगों ने कहा कि अगर मौजूदा समय में राजनाथ हैदरगढ़ में होते तब सुंदरलाल आज केंद्र सरकार में संसद पहुंच करके एक अहम भूमिका निभा रहे हो। जीत का सेहरा सुंदर लाल दीक्षित को लगते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरीके से प्राप्त मतों में आधे वोट हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र का है इसका भी सेहरा सुंदर लाल को पहनाया जाता है जिनकी मेहनत और लगन के बल पर ही जनता ने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी को जीता करके का हैदरगढ़ का मान बढ़ाया।
मौजूद जनता ने सुंदर लाल दीक्षित राज्य सभा भेजें जाने की अपील भाजपा पार्टी से करी। बैठक में बोलते हुए सुंदर लाल ने कहा कि कई चुनाव में देखा जाता है कि कुछ दलबदलू और चाटुकार टाइप के नेता पहले तो दूसरी पार्टियों के लिए प्रचार करते हैं लेकिन सत्ता में आने के बाद फिर से अपने पुराने तरीके से चाटुकारिता में लगकर शासन सत्ता की पार्टी के साथ येन केन प्रकारेण जुड़ करके सत्ता की मलाई खाने में भी पीछे नहीं हटते।
बैठक में ऐसा मौका आने पर लोग तो ऐसे लोगों को पहचान कर सभी लोग उनकी ओर देखने लगे और इस पर दलबदलू टाइप के नेता भी सब का इशारा अपनी और देख कर के बगले झांकने लगे और शर्मिंदगी महसूस करने लगे। यह वह नेता थे जिन्होंने अन्य पार्टी के नेताओं के आगमन के लिए चैराहे पर माला लिए स्वागत के लिए खड़े थे और एक पार्टी के प्रत्याशी के साथ में वोट मांगने में पीछे नहीं हट रहे थे। लेकिन मौका देख कर नतीजे आने पर फिर से अपनी आस्था बदलने में पीछे नही हटे। खैर अब हैदरगढ़ की जनता अपने विकास की बाट जोह रही है जिसने इतने अधिक वोट देकर भारी मतों से उपेंद्र सिंह रावत को जीत दिलाई है।
राजनाथ सिंह हैदरगढ़ सीट से होते तो मैं भी पार्लियामेंट में होता: सुन्दर लाल