फिर एक बार चिकित्सीय विद्यार्थी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत फंदे से लटकता मिला छात्र का शव (शव मिलने पर एकत्र छात्रों सहित काॅलेज प्रबंधन की भीड़, उपर हिन्द काॅलेज, नीचे जांच करने पहुंचे सीओ सिटी)

फिर एक बार चिकित्सीय विद्यार्थी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
फंदे से लटकता मिला छात्र का शव
(शव मिलने पर एकत्र छात्रों सहित काॅलेज प्रबंधन की भीड़, उपर हिन्द काॅलेज, नीचे जांच करने पहुंचे सीओ सिटी)
बाराबंकी। एक मेडिकल विद्यार्थी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके छात्रावास के कमरे में मिलने से एक बार फिर जनपद का हिन्द इंस्टीट्यूट सवालों के घेरे में आ गया है। जहां पूर्व में एक प्राफेसर महिला चिकित्सक की संदिग्ध परिस्थितियों में इसी काॅलेज की छत से गिरकर मौत के मामले में भी इस चिकित्सीय विद्यालय पर सवालिया निशान लगा था। वहीं पूर्व में भी अपने छात्रों के साथ अभद्रता को लेकर भी यहां कई बार विवाद हो चुका है। 
नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर पुलिस चैकी अंतर्गत सफेदाबाद स्थित हिन्द इन्टीटीयूट आफ मेडिकल साइंसेज के एमबीबीएस के सेकेण्ड सेमेस्टर के छात्र बिहार प्रान्त के पटना जिला निवासी शुभम पुत्र शैलेन्द्र कुमार का शव उसके आवंटित कमरे में संदिग्ध अवस्था मे फासी के फंदे सेे लटकता मिला। जिसकी सूचना पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली नगर पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे अन्त्यपरीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। वहीं अधिकारी गण मौके पर घटना की वजह तलाशने में जुटे बताए जा रहे हैं। लोगों की मानें तो इसमें काॅलेज प्रशासन का भी हाथ संभव है। वैसे मामले को लेकर काॅलेज सहित क्षेत्र में चर्चाओं की बाजार गर्म है। अब देखना यह है कि वाकई अधिकारी कुछ वाजिब ढ़ूंढ पाते हैं या फिर रसूखदारों के प्रभाव में आकर ऐन-केन-प्रकारेण जिम्मेदार वरिष्ठ इस बार भी एक घर के चिराग की मौत को फाइलों में गुम कर देते हैं।