फिर दहेज रूपी दानव ने फिर निगला परिवार की गुड़िया को माता पिता को ससुरालवाले नहीं दे रहे उनकी परी समान बेटी की जानकारी 


सिद्धौर, बाराबंकी। दहेज उत्पीड़न कर रहे दानवों ने फिर एक अबला विवाहिता को निगल लिया है। विवाहित के न मिलने पर परेशानहाल उसके मैकेवालों ने पुलिस से शिकायत करते हुए अंदेशा जताया है कि लखनऊ में प्लाॅट के लिए परेशान कर रहे ससुरालियों ने अपनी मंशा पूरी न होते देख उसे मारकर उसके शव को ठिकाने लगा दिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार कोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इनायतपुर निवासी राकेश कुमार ने अपनी पुत्री रूबी की शादी लगभग 3 माह पूर्व असंद्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नयापुरवा निवासी चंद्रेश कुमार पुत्र प्रमोद कुमार के साथ की थी राकेश कुमार ने मंगलवार को असंद्रा पुलिस से शिकायत कर आरोप लगाया है कि पति चंद्रेश कुमार उसकी पुत्री रूबी को अक्सर दहेज के लिए मारता पीटता रहता था और यह दबाव बनाता था कि अपने पिता से कहकर लखनऊ में प्लाट दिलाओ। नहीं तो तुम्हें मार कर गायब कर देंगे। 
19 मई दिन मंगलवार राकेश अपनी पुत्री से मिलने नयापुरवा गया तो ससुराली जनों ने पुत्री से मिलने से मना कर दिया और उसकी पुत्री घर पर भी नहीं थी। उसे पूरा अंदेशा है कि उसकी पुत्री रूबी को ससुराल पक्ष के लोगों ने मारकर गायब कर दिया है। लडकी के पिता ने पुलिस से इसकी शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। 
इस संबंध में असंद्रा थाना अध्यक्ष रणजीत सिंह का कहना है शिकायत मिली है पूरे प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।