दरियाबाद, बाराबंकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो गरीबी के लिए आवास योजना चलाई है।इस का लाभ किसी पात्र को नही बल्कि इसका लाभ अपात्र उठा रहे हैं। जिससे केंद्र व् प्रदेश सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है।
ऐसा ही कुछ विकासखण्ड दरियाबाद क्षेत्र के ग्राम श्यामनगर पूर्वी(पुन्नापुर) का है। इस गाँव में ज्यादातर दलित व् पिछड़ी जाति के लोग रहते है। जो बहुत गरीब व् दैनिक मजदूरी करके अपना जीवन व्यतीत करते हैं। इसके बावजूद भी इस गाँव के लोग प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिला है।और लोग आवास आने की राह वर्षो से ताक रहे है। गाँव के रहने वाले अर्जुन वर्मा,सीमा कोरी,काशी राम,सीमा रावत,हरिनाम रावत,आशा वर्मा जैसे दर्जनों लोगों को पात्र होने पर भी आवास नही मिला है। जिससे कच्चे मकान,छप्पर में अपनी जीवन बसर कर रहे हैं। गामीणो का कहना है।कि हम लोग पात्र होने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास के लिए तरस रहे है। और गाँव में प्रधान की गंदी राजनीति चल रही है। अगर ऐसे ही रहेगा तो फिर गाँव में विकास कैसे होगा
पीएम आवास भ्रष्टाचार में अपात्रों को, आस लगाए बैठे रह गए पात्र