रामसनेहीघाट, बाराबंकी। स्थानीय तहसील मुख्यालय सभागार पर रविवार परिवार परामर्श केंद्र का काउंसलर प्रवक्ता सर्वजीत सिंह, पी.एन.पांडेय एवं महिला पुलिस की उपस्थिति में आयोजन हुआ। परामर्श केंद्र के काउंलर सर्वजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विचाराधीन वादों के पक्ष विपक्ष तो परामर्श केंद्र पहुंचे लेकिन लोगों के बयान व साक्ष्य चुनाव में जिम्मेदारों की व्यस्तता के चलते प्रस्तुत नहीं हो पाए जिसके कारण पहुंचे लोगों को मायूस ही लौटना पड़ा। काउंसलर ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवारों के वाद को आपसी सहमति से निस्तारित करने का प्रयास परामर्श केंद्र में किया जाता है ताकि परिवारों को टूटने से बचाया जा सके।
परिवार परामर्श केंद्र से मायूस लौट वादी-प्रतिवादी