सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। मुख्य विकास अधिकारी मेद्या रूपम ने सपरिवार पारिजात वृक्ष के दर्शन पूॅजन करके सुख समृद्वि एंव विश्वमानव कल्याण की कामना किया है।
बुद्व पूर्णिमा के अवसर पर जिले की मुख्य विकास अधिकारी मेद्या रूपम अपने परिवार के साथ महाभारत कालीन देव वृक्ष पारिजात के दर्शन व पूॅजन करके परिवार मे सुख समृद्वि व मानव कल्याण की कामना किया। इस मौके पर खंण्ड विकास अधिकारी कमलेश कुमार तकनीकी सहायक सर्बजीत आदि उपस्थित रहे।
पारिजात वृक्ष के दर्शन करने पहुंची सीडीओ