नूरुलहुदा मदरसा के टॉप 10 बच्चों को किया गया सम्मानित


दरियाबाद, बाराबंकी। मदरसा नूरुलहुदा के टॉप 10 बच्चों को सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम श्रेणी में आने वाले अजीमुद्दीन कक्षा 5 को मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए जर्नलिस्ट मुख्तार मोहसीन द्वारा छात्र को प्रशस्ति पत्र व गिफ्ट पैक देकर सम्मानित किया। 
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सम्मान समारोह का उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को पढ़ाई ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में आगे रहकर काम करने की कला सीखनी होगी। तभी वे अपनी एक अलग पहचान कायम करने में कामियाब हो  सकते हैं। मुख्य अतिथि जनरलिस्ट मुख्तार मोहसिन ने कहा कि बेहतर काम करने वालों को प्रोत्साहित करने से जहां उनका सम्मान होता है। वहीं, दूसरों को भी मेहनत करने की सीख मिलती है। जिन बच्चों को पुरस्कृत किया गया उनमें अजीमुद्दीन, फाईमा बानो, सना परवीन, सायदा बानो, हुमेरा बनो, अरकान अहमद, महक बानो, आशिया खातून मोहम्मद उमर सायरा बानो। पुरस्कार पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे।
इस अवसर पर मौलाना अब्दुल रहमान, मुख्तार  मोहसीन,  मोहम्मद याकूब, सबीना नाज, उजमा मालिक, अफरोज जहां व समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।