फतेहपुर, बाराबंकी। शारदा सहायक नहर के किनारे झाड़ियों में एक 40 वर्षीय युवक का शव पडा मिला, युवक के साथ अनहोनी की असंका जताई जा रही है। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्सी थाना अंतर्गत शारदा सहायक नहर किनारे स्थित झाड़ियों में करीब 40 वर्षीय युवक का शव फंसे होने की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची कुर्सी पुलिस ने शव को निकलवा कर पहचान कराने की कोशिश कि तो युवक की पहचान विकास दिवेदी उर्फ विक्की 40 पुत्र किशोर दिवेदी निवासी धोबीपुरवा थाना बड्डूपुर के रुप में हुई पेशे से अधिवक्ता विकास शराब का आदी था। और दो दिन पूर्व घर से निकला था। जिसके बाद लोगों को उसका शव पोखननी रेगुलेटर के पास दिखा। लोगों को सूचना पर पहुंची कुर्सी पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी फिलहाल परिजनों ने किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया है।
नहर किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव