टिकैतनगर, बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर में चेयरमैन प्रतिनिधि के रूप में बड़े बाबू ने मुख्य चैराहे पर एक दुकान का शुभारंभ फीताकाट कर किया। मौके पर नगर पंचायत स्टाफ के साथ अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
नगर के मुख्य चैराहे पर नगर पंचायत के बड़े बाबू राजकुमार पांडेय ने फीताकाट कर धर्म ज्वैलर्स का उद्घाटन करते हुए कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भी टिकैतनगर कस्बे की इस बाजार का एक अलग अंदाज है। जिसमें यहां दूरदूर से लोग खरीददारी करने आते हैं और यहां से खासा समान सुदूर क्षेत्रों में भेजा भी जाता है। वहीं दुकान के प्रोपाइटर अजय कुमार जैन ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में बड़-बड़े शहरों में अब तक उपलब्ध ब्राण्डेड समान भी उपलब्ध है।
इस अवसर पर सुदामा पाण्डे, अमित पाण्डे, मुन्ना शुक्ल, वीर जैन, मुमताज,आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
नगर पंचायत स्टाफ ने फीता काटकर किया भव्य शुभारंभ