मुख्यमंत्री का आदेश भी नहीं दिला पाया अग्निकाण्ड पीड़ित को मुआवजा. मुख्यमंत्री व वरिष्ठों के आदेश पर भी भारी पड़ रहा सुविधा शुल्क का खेल

मुख्यमंत्री का आदेश भी नहीं दिला पाया अग्निकाण्ड पीड़ित को मुआवजा.
मुख्यमंत्री व वरिष्ठों के आदेश पर भी भारी पड़ रहा सुविधा शुल्क का खेल
हैदरगढ़, बाराबंकी। प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद अग्नि पीड़ित को तीन माह में मुआवजे की राशि देने का फरमान सुनाया गया था लेकिन हैदरगढ़ के सड़वा गांव में बसंत लाल पाठक पुत्र चंद्रकेश के घर पर 3 माह पहले आग लगने के बाद घर की गृहस्थी जल जाने और गाय की आग लगने से मौत हो जाने के बाद गरीब किसान को सरकारी सहायता के रूप में फूटी कौड़ी भी नहीं मिली है. गाय की मौत के बाद का पोस्टमार्टम भी हुआ था सारे कागजात प्रशासन को दे दिए गए थे लेकिन फिर भी तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई भी सहायता एक गरीब किसान को मुहैया नहीं कराई गई जिससे कि वह अपने जीवन का गुजर बसर कर सके.