मवेशियों को लेकर शुरू हुई तकरार हुई हिंसक, काट दिए कान


फतेहपुर, बाराबंकी। थाना क्षेत्र मोहम्मदपुर खाला के क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिहाली निवासी रामशंकर पुत्र रामखेलावन यादव निवासी सिहाली चन्द के खेत में लगी मेन्था की फसल को चर रहे जानवरों को खेत से बाहर निकालने को लेकर  मारपीट हो गई। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामशंकर पुत्र रामखेलावन यादव ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि मैं अपने खेत में मेन्था कि फसल काट रहा था। तभी हमारे गाँव के शोभालाल व मेड़ीलाल पुत्रगण मैकू, गुलरु पुत्र शोभालाल ने हमारे खेत में जानवरों को पिला दिया जो हमारी मेन्था की फसल को चरकर नष्ट करने लगे। जब हमने उन्हे जानवरों को खेत से बाहर निकालने के लिये कहा तो उक्त व्यक्तियों ने गालियाँ देते हुए लाठी व डण्डों से हमको करने लगे। तभी शोभालाल ने अपने दाँतों से मेरा कान काट दिया। जिससे मेैं लहूलुहान हो गया। मो0पुर खाला पुलिस द्वारा पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर कार्यवाही करते हुए। घायल व्यक्ति का मेडिकल परीक्षण करवाकर इलाज करवाया गया।