महिलाओं से बदसलूकी पर रोका तो दबंगों ने किया लहूलुहान

जहाँगीराबाद  बाराबंकी। मंदिर परिसर में हो रही नौटंकी की महिला कलाकारों से बदसलूकी कर रहे मनचले युवको का लोगो ने विरोध किया तो एक युवक को हांकी डंडो से बुरी तरह पीट कर लहूलुहान कर दिया गया।
मामला थाना थाना जहाँगीराबाद के नकरसैनी स्थित मंदिर का है । यंहा के मंदिर से किसी की मनोकामना पूरी हो गयी थी । जिसकी खुशी में वह नौटंकी का प्रोग्राम करा रहा था जिसमे कई नृत्यंगनाये नाच रही थी । पीड़ित मुकेश पुत्र राम प्रसाद नकरसैनी द्वारा दी गयी तहरीर में बताया गया है कि रमाकान्त चुतुर्वेदी , कमलापति , मकर चंद्र , सौरभ आदि मंच पर चढ़ कर महिला कलाकारों से अश्लीलता करने लगे जिसका विरोध किया गया तो संगठित होकर आये और डंडो तथा हांकी से हमला कर दिया । इस हमले के बाद लोगो मे भगदड़ मच गयी । अफरातफरी के माहौल में  डरे सहमे लोग देर रात्रि में किसी तरह भाग कर अपने घर पहुचे । घायल का चिकित्सीय परीक्षण कराने बाद पुलिस ने इस मामले को महज एनसीआर में दर्ज किया है ।