मसौली, बाराबंकी। बीती रात्रि थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुरवा में जंगली जानवर ने एक 6 वर्षीय बालक पर हमला कर घायल कर दिया। परिजनों ने बालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी पर पहुँची डायल हैड्रेड एव वन विभाग के कर्मचारियों ने काम्बिंग की परन्तु जंगली जानवर का पता नही चल सका।
थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुरवा निवासी लल्लाराम उर्फ कल्लू बीती रात्रि अपने 6 वर्षीय पुत्र अर्जुन के साथ घर के बाहर सो रहा था।मध्य रात्रि अज्ञात जंगली जानवर ने बालक को अपना निशाना बनाते हुए सिर को मुँह में दबोचकर बाग की ओर भागा। जंगली जानवर के गिरफ्त में आये बालक के छटपटाने पर जब कल्लू की आँख खुली तो शोर मचाते हुए जानवर को दौड़ा लिया जिस पर जंगली जानवर बालक को छोड़कर बाग की ओर भाग गया। बालक के सिर में दाँत के गहरे निशान लग गये। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी होने पर रानीबाजार रेंज के वन दरोगा अवनीश कुमार द्विवेदी के नेर्तत्व में डायल हांड्रेड एव ग्रामीणों ने दिन में कल्यानी नदी सहित आसपास काम्बिंग की परन्तु जानवर का पता नही चल सका। गुरुवार की देर शाम जंगली जानवर एक बार पुनः गांव के किनारे देखे जाने से पूरे गांव में दहशत फैल गयी। और देर रात्रि मसौली थाने के उपनिरीक्षक गुलाम मसूद, प्रवीण प्रताप सिंह, आरक्षी चन्द्रकिशोर ने ग्रामीणों के साथ डटे रहे।
वन दरोगा अवनीश कुमार द्विवेदी ने बताया कि सूचना पर गांव के आसपास काम्बिंग की गयी परन्तु पता नही चल सका वही अभी तक यह स्पष्ट नही हो सका कि जंगली जानवर भेड़ियाँ है या लकड़बग्गा है जिसके के लिए शुक्रवार की भोर में पदचिन्हों से पहचान की जायेगी । बहरहाल आदमखोर बन चुके जंगली जानवर को लेकर शाम होने से पहले ही बच्चे एव महिलाये घर में दुबक गयी और ग्रामीण जानवर की टोक लगाने के लिए जगह जगह लाठी डंडों के साथ पहरा दे रहै है
जंगली जानवर के हमले से बच्चा हुआ मरणासन्न, दहशत का माहौल