जगह जगह आयोजित हुए भण्डारे

सिद्धौर, बाराबंकी। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बड़े मंगलवार को जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया और स्टाल लगाए गए। सिद्धौर कस्बे के मोनू निगम द्वारा परिहार गैस एजेंसी के पास समेत कस्बे पांच स्थानो पर,बडे मंगल पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारो भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।


वही विकास क्षेत्र के तिलसिया, ककरहा, भिटौरा लखन,नबाबपुर पुलिया, देवीगंज, असंद्रा नई सडक कैसरगंज सेमरावां सहित लगभग पूरे क्षेत्र में बाडा मंगल बडे ही हर्षोलाश के साथ भक्ति मय माहौल में मनाया गया। कोठी कस्बे में अवध डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा अचकामऊ मोड़ पर संदीप सिंह आलोक सिंह अरविंद कुमार डीआर सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया इसके अलावा ग्राम पंचायत सादुल्लापुर मजरे मवैया गांव के ग्रामीणों द्वारा बाराबंकी हैदरगढ़ मार्ग पर भंडारे का आयोजन कर स्थानीय लोगों व राहगीरों को पूड़ी सब्जी का प्रसाद खिलाया।