घटते जलस्तर से शोपीस बनकर रह गए इंडिया मार्क टू नल


त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। विकास क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में  घटते हुए जलस्तर के कारण दर्जनों इंडिया मारका टू नल खराब पड़े हुए हैं जानकारी के अनुसार विकास क्षेत्र त्रिवेदीगंज केअंतर्गत ग्राम पंचायत मोहम्मद पुर जौराश कन्दमऊ भितरी कर्मेम ऊ  धौराहरा  मकनपुर  छबील चैकी मंझार मन्झुपुर भिलवल रौनी जसका पुर  मदनापुर हुसैनाबाद ओल्हेपुर ख्वाजा पुर  परीवा  दून्दी पुर  कोलाहदा हसनपुर लखौरा आदि ग्राम पंचायतों में घटते हुए जलस्तर के कारण 3 दर्जन से अधिक नल स्वयं में बीमार पड़े हुए हैं लगभग एक दर्जन नल रिबोर ना कराए जाने के कारण जल नहीं दे रहे हैं तो अन्य ग्रामों का घटता हुआ जल स्तर प्रमुख कारण बना हुआ  है लोगों मे  इस भीषण गर्मी का ज्यों ज्यों पारा बढ़ता जा रहा है वहीं आम जनमानस में पीने के पानी के लिए हड़कंप मचा हुआ है इस भीषण समस्या से निपटने के लिए सरकार सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौन धारण किए हुए हैं तो वहीं सरकारी अधिकारी कागजों पर विकास का पुलिंदा बांधकर मुख्यमंत्री के आदेशों आदेशों को दरकिनार कर अपनी जेब भर रहे हैं और जनता और जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।