एक्जिट पोल ने तोड़ा विपक्षी दलों के स्वप्नों को:-देवेन्द्र,


प्रयागराज-भाजपा काशी क्षेत्र विधि प्रकोष्ठ संयोजक देवेन्द्र नाथ मिश्र ने एक सप्ताह वाराणसी में चुनाव प्रचार एवं प्रवास के पश्चात प्रयागराज आने पर कहा कि आज पूरे देश में भाजपा के पक्ष में माहौल दिख रहा है और भाजपा एक्जिट पोल के संभावित आंकडो को फेल करते हुए 400 का आंकड़ा पार करेगी.विपक्षी दलों के द्वारा अवसरवादिता वाले गठबंधन का टूटना 23 मई को देश की जनता देखेगी.
प्रदेश की जनता का विशेष आभार जताते हुए कहा कि गठबंधन के स्वप्नों को जनता और एक्जिट पोल ने तोड़ दिया है और "अबकी बार भाजपा सरकार" का नारा "बार बार भाजपा सरकार" के रूप में परिवर्तित होने जा रही है.
वाराणसी में चुनाव एकतरफा दिखा जिसमे हर गली हर कोने में लोग मोदी जी के पक्ष में खुलकर दिखे जिस कारण विरोधी दलों के नेताओं के होश उड़े हुए थे.इस बार वाराणसी की जनता जीत का इतिहास रचने जा रही है.कमोवेश ऐसे ही हालात पूरे देश और प्रदेश में हैं.
इस बार लहर नही बल्कि सुनामी चल रही है.23 मई के परिणाम दूरगामी और राष्ट्रहित में होंगे.विगत पांच साल के कार्यकाल में भाजपा सरकार सभी मोर्चो पर सफल रही इसे जनता ने स्वीकारा है.
आम जनता में भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है और आने वाले समय में जनहित के सभी मुद्दों पर सरकार सकारात्मक और त्वरित कार्यवाही करेगी ऐसा विश्वास लोगों में जगा है.महामिलावट को जनता अब बर्दाश्त करने वाली नही है.ईवीएम पर अभी से ही विपक्षी दलों का आरोप लगाना हताश होना दर्शाता है.23 मई को पूरा देश राष्ट्रवादी सरकार पाने का जश्न मनाएगा.
वाराणसी में मतदान करने पहुंचे भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.मुरली मनोहर जोशी से उनके आवास पर जाकर अनेक नेताओं ने आशीर्वाद लिया और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया.डा.जोशी ने पूरी आत्मीयता से मिलने वाले लोगो का कुशल क्षेम जाना.
वाराणसी चुनाव प्रचार में शामिल होने वाले प्रयागराज के नेताओं में अमरनाथ यादव.प्रभाशंकर पाण्डे.सुनील जैन.शैलतन्या श्रीवास्तव,मृत्युंजय तिवारी.गणेश केशरवानी.पदुम जायसवाल.अर्चना शुक्ला.हमीदा बानो.प्रवीण शुक्ला.अनीता सिंह.विजयलक्ष्मी सिंह.संजय गुप्ता.नवरत्न कात्याल.राजू राय.अखिलेश्वर मिश्र.आनंद सोनकर.हर्षित मिश्र.मनोज कुशवाहा.रवींद्र त्रिपाठी.विशाल अग्रवाल.अनुपम मिश्र.गीता विश्वकर्मा,अनीता राज समेत सैकड़ो लोग रहे.