प्रयागराज-सपा, बसपा के जिला एवं महानगर के नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आज सपा के जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन में संपन्न हुई जिसमे मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया ।
बैठक में सपा के प्रदेश प्रवक्ता के. के. श्रीवास्तव ने विभिन्न माध्यमों से दिखाए जा रहे एग्जिट पोल को नकारते हुए कहा कि 90%मामलों में एग्जिट पोल झूठे साबित हुए हैं l 2004 के लोकसभा चुनाव में श्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार को दुबारा सत्ता में वापसी दिखायी गयी थी जबकि इसके उलट केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी और श्री मनमोहन सिंह जी प्रधानमंत्री बने l 2012 के चुनाव में सपा को 150 सीटें पाते हुए दिखया गया जबकि 324 सीटें मिली और पूर्ण बहुमत की सरकार बनी l ऐसे कई उदाहरण है l उन्होने एग्जिट पोल को कृत्रिम रूप से तैयार किया गया बताते हुए कहा कि प्रदेश में गठबंधन को 70 से अधिक सीटें मिलने जा रही है l उन्होने मतगणना के दौरान बारीकियों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया ।
फूलपुर से गठबंधन के उम्मीदवार पंधारी यादव ने अखिलेश यादव एवं बहन मायावती में आस्था व्यक्त करते हुए सपा एवं बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से मतदाताओं को बूथ तक लाने का काम किया उसके प्रति आभार प्रकट किया पंधारी ने अपने जीत के आश्वश्त होकर कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान बना रहेगा l
इलाहाबाद क्षेत्र से उम्मीद वार श्री राजेंद्र सिंह पटेल ने गठबंधन के कार्यकर्ताओं के कड़ी मेहनत और अल्प समय में ही चुनाव को परवान चढ़ा देने के लिए आभार व्यक्त किया l एग्जिट पोल को नकार कहा कि गठबंधन को किसानों, नौजवानों, छात्रों, सहित समाज के हर वर्ग का समर्थन मिला है l उनकी जीत सुनिश्चित है l
सपा के जिलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह एवं महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तिखार हुसैन ने कहा कि मतगणना के दौरान गठबंधन के नेताओं, पदाधिकारियों, और कार्यकर्ताओं को बैठाने के लिए मुन्डेरा मंडी के सामने थोड़ी दूर पर व्यवस्था की गई है l नेता द्वय ने गठबंधन के सभी लोगों से भरी संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है l
बैठक में सर्व श्री पूर्व विधायक श्रीमती विज्मा यादव, सत्य वीर मुन्ना, पूर्व अपर महाधिवक्ता कमल सिंह यादव,पूर्व मंत्री हीरामणि पटेल, बसपा के जिला अध्यक्ष आर के गौतम, ,दूधनाथ पटेल, हेमन्त तून्नू, योगेश यादव, वकार अहमद, दान बहादुर मधुर, नटे चौधरी, राकेश सिंह,विक्रम पटेल, बच्चा यादव, महाबली यादव, सुभाष चंद्र, अमर सिंह, डॉ अमर बहादुर यादव,अनिल कुमार, कल्लू यादव, वजीर खान, आदि नेतागण मौजूद थे l
एग्जिट पोल को नकार, कहा कि गठबंधन 70 पार जाएगा