डॉक्टर फ़ारूक के जनाज़े की नम आँखो से विदाई,हज़ारों लोगो ने की शिरकत

 बाराबंकी-मंगलवार को थाना सफ़दरगंज क्षेत्र में दादरा बावली चौराहे के पास हुए मोटरसायकिल हादसे में जान गवाने वाले डॉक्टर फ़ारूक़ को आज जोहर नमाज़ के बाद सुपुर्दे ख़ाक कर दिया गया, डॉक्टर फ़ारूक़ के जनाज़े में अहमदपुर के अलावा दूर दराज़ से आए हुए शुभचिंतको की भारी भीड़ शरीक हुई , आपको बताते चले की डॉक्टर फ़ारूक़ बहुत ही नेक व ईमानदार व बहुत ही मिलनसार थे, उनके इस तरह अचानक हुए हादसे से हर किसी की आँखो में आँसू व बहुत ही अफ़सोस देखने को मिला , डॉक्टर फ़ारूक़ अपने पीछे तीन बेटे व दो बेटियाँ छोड़ गए, उनके बड़े बेटे डॉक्टर वकार भी अपने पिता के साथ क्लीनिक में हाथ बँटाते थे डॉक्टर फ़ारूक़ का इस साल हज पर जाने वालों की लिस्ट में नाम भी आ गया था. लेकिन इससे पहले ही यह दुखद घटना घटित हो गयी , डॉक्टर फ़ारूक़ को अपनी केटीएम बाइक से टक्कर मारने वाले दरियाबाद निवासी शुऐब भी इस हादसे में घायल हुए है जिनको मौक़े पर मजूद लोगों ने पकड़ लिया था , लेकिन बाद में डॉक्टर फ़ारूक़ के परिवार की तरफ़ से चालक शुऐब के ख़िलाफ़ किसी भी तरह की कोई तहरीर रिपोर्ट ना लिखाने का फ़ैसला किया गया, परिवार के लोगों का कहना है की इससे उनके जो पिता जी जो अब इस दुनिया में नही रहे वो वापस तो नही आएँगे, ऐसा करके एक बार फिर डॉक्टर फ़ारूक़ के परिवार के लोगों ने अपने पिता के नक़्शे क़दम पर चलते हुए मानवता की मिसाल पेश की है।