दरियाबाद, बाराबंकी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार चाहे भी जितने दावे करें करप्शन रोकने के, कहीं ना कहीं सारे दावे खोखले और हवा हवाई नजर आ रहे हैं अधिकारी अपने काले धंधों में मस्त मलाई काटने में व्यस्त हैं।
मामला आदर्श नगर पंचायत दरियाबाद के बरवारी वार्ड का है जहां पर नगर पंचायत की ओर से एक क्षतिग्रस्त पुलिया का पुनर्निर्माण करवाया जा रहा है। जिसमें मानक विहीन सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। ईट पुरानी इस्तेमाल की जा रही हैं। पुलिया की नीव भी नहीं खोदी गई है। पहले से बनी पुरानी पुलिया की नीव पर ही ठेकेदार ने ईंट रखकर बनाना शुरू कर दिया है और इस कमी को मिटाने के लिए तत्काल पूरी दीवाल पर बालू का प्लास्टर कर दिया है। जिससे चेक करने आने वाला कोई भी अधिकारी देखकर ना जान सके कि यह दिवाल नई है या पुरानी, जिससे वह पुलिया पुनः कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकती है। यह सारा कार्य चेयरमैन, ठेकेदार व अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है।
दरियाबाद में हो रहा मानक विहीन पुलिया का निर्माण