दरगाह हजरत सैय्यद सालार साहू गाजी (बूढे बाबा) रहमत उल्लाह अलैह

सतरिख, बाराबंकी( ) राष्ट्रीय एकता एवं सौहार्द की मिसाल दरगाह शरीफ हज़रत सैय्यद सालार साहू गाज़ी (बूढे बाबा) रहमत उल्लाह अलैह की याद में लगने वाले वार्षिक उर्स/मेले में आस्थावानों ने बड़े ही जोश-ओ-खरोश के साथ पहुंच कर माथा टेका, चादर पोशी की और मन्नते पूरी होने पर निशान पेश किये तथा अपने मन्नति बच्चों के मुण्डन कराये। बूढे बाबा के चाहने वालों प्रत्येक धर्म एवं समुदाय के लोगों ने अपनी अटूट आस्था व्यक्त करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया वही दिन भर सुफियाना कव्वालियों से माहौल खुशनुमा रहा साथ ही रोजेदारों के लिए रोजा अफ्तार का भी इन्तिजाम किया गया।   


हज़रत सैय्यद सालार साहू गाज़ी (बूढे बाबा) रहमत उल्लाह अलैह के वार्षिक मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने फीता काट कर किया। 

सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने कहा कि इन बुजुगों से समाज में इन्सानियत का पैगाम आम होता है इनके बताये हुऐ रास्ते पर चल कर ही देश व समाज को बेहतर बनाया जा सकता है हमारे हिन्दुस्तान की खूबसूरती यह है कि सभी धर्मों के लोग एक दूसरे से मिलकर रहते है और सूफी सन्तों के बताये हुए रास्ते पर चलकर समाज में एकता व भाईचारे का संदेश देते है। जिससे आपसी प्रेम बढ़ता है। मुख्य अतिथि सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने मज़ार शरीफ पर चादरपोशी की मुल्क में अमन चैन और आपसी भाईचारे की दुवाए मांगी।बाद नमाज़ इशा रात में आस्ताने पर मुफ्ती, कारी, मौलानाओं ने तिलावते कुरान पाक से आगाज़ किया इससे पूर्व प्रबन्ध कमेटी के सचिव चौधरी कलीम उद्दीन उस्मानी, पूर्व चेयरमैन राम नरेश वर्मा, प्रभारी मेला सरफराज अहमद खां, असगर अली अंसारी, फरज़ान उस्मानी, फौज़ान उस्मानी, अफजाल सभासद आदि लोगों ने मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से सपा नेता हुमायू नईम खां, बाबुल मिश्रा, वीरेन्द्र, तनवीर अहमद, अहमद शुजा, खादिम दरगाह रशिद हुसैन, मोहम्मद तुफेल, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद राशिद उर्फ पप्पू मियां, मोहम्मद असद, मोहम्मद जुबेर, जुनेद सोलंकी, मोहम्मद रेहान, ताज मोहम्मद, सुन्दर लाल, राम सिंह, कन्धाई लाल, खालिद खान, अशफाक अली मलिक, मो0 सरवर, जाकिर सतरिखी आदि उपस्थित थे।