चलती ट्रेन में जन्मी बच्ची को छोड़कर मां हुई लापता, आरपीएफ ने पहुंचाया अस्पताल, हालत गंभीर

रायबरेली में हावड़ा से अमृतसर जा रही गाड़ी संख्या 13005 पंजाब मेल में सोमवार को चलती ट्रेन में जन्मी बच्ची को छोड़कर उसकी मां लापता हो गई। आरपीएफ ने गार्ड के पास लगी जनरल बोगी से नवजात को उतारा और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।



आरपीएफ के मुताबिक नवजात की मां का पता नहीं चल सका है। सीएमएस डॉ एनके श्रीवास्तव का कहना है कि नवजात की हालत गंभीर है। आरपीएफ को यात्रियों ने पूछताछ में बताया कि यह नवजात चलती ट्रेन में ही जन्मा है, लेकिन नवजात के जन्म के बाद अचानक मां कहीं चली गई।


काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। ट्रेन में लावारिस नवजात के मिलने के कारण गाड़ी को करीब 10 मिनट तक स्टेशन पर रोकना पड़ा। आरपीएफ सिपाहियों ने ही नवजात को जिला अस्पताल पहुंचाया।
आरपीएफ के उपनिरीक्षक रमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि यात्रियों की सूचना पर पंजाब मेल में छानबीन की गई तो जनरल बोगी में लावारिस नवजात मिला, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।