सिद्धौर, बाराबंकी। बाराबंकी हैदरगढ़ मार्ग पर कोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बक्सावा गांव के पास बाइक का अगला टायर फटने से उस पर सवार 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुची 108 एंबुलेंस ने घायलो को सीएचसी कोठी पहुंचाया जहां एक की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
शनिवार को बाराबंकी हैदरगढ़ मार्ग पर लगभग 3 बजे चार लोग एक बाइक से कोठी की ओर जा रहे थे। तभी अचानक बक्सावा गांव के पास बाइक का अगला टायर फट गया। जिससे चारों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 108 एम्बुलेंस को दी मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस में चारों घायलों को सीएचसी कोठी पहुंचाया। जिसमें बाइक चालक अच्छेलाल मानपुर निवासी शिवम मोहम्मदपुर हुसैन बख्श निवासी राहुल रमेश बाइक पर सवार थे छतवारा गांव में शादी समारोह में मजदूरी के लिए जा रहे थे। जिसमें अच्छेलाल को गंभीर चोटे आई।प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया है।
बाईक पर चार का बैठना पड़ा भारी, टायर फटने से चारों हुए जख्मीं