बड़े मंगल पर आयोजित मेले को लेकर तैयारियां पूर्ण


मसौली, बाराबंकी। कस्बा मसौली स्थित भग्वतदास हनुमान मंदिर पर जेष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को लगने वाले मेले की तैयारियां पूर्ण हो गयी है। मेले में दूरदराज से हजारो भक्त श्रद्धा से पूजा अर्चना के लिए आते है।
बताते चले कि कस्बा मसौली में स्थित भग्वतदास हनुमान मंदिर का वर्षो पुराना इतिहास है। प्रतिवर्ष जेष्ठ माह में लगने वाले बड़ा मंगल पर इलाकाई श्रदालुओ के साथ दूरदराज से लोग पवनपुत्र हनुमान जी के दर्शन के लिए आते है। और मनोकामना पूरी होने पर हंसी खुशी जाते है। हनुमान मंदिर के पुजारी बाबा रामलाल दास ने बताया कि  भगवान श्रीराम से हनुमान जी की पहली मुलाकात जेठ के महीने में पहले मंगलवार को हुई थी। यही वजह है कि जेठ के महीने में पड़ने वाले मंगलवार का बड़ा महत्व होता है। आज जेठ के पहले बड़े मंगल पर पूरा क्षेत्र भक्तिमय दिखेगा। मंदिरों में विशेष पूजन-अर्चन के साथ जगह-जगह भण्डारे का आयोजन किया जायेगा।