बाल मजदूरों के सहारे बन रहा शौचालय

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। विकासखंड त्रिवेदीगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत तेजवापुर में सरकारी मानक विहीन शौचालय निर्माण में बाल मजदूरों के सहारे किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बाराबंकी जनपद मे बहुत ही पहले कागजों पर शौचालय निर्माण पूर्ण करवा कर सरकारी अभिलेखों में अपने हाथों अपनी पीठ थपथपा ने में पीछे नहीं रहा ।जिसके आधार पर माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री चुनावी सभा में शौचालय निर्माण के  फर्जी आंकड़े पेश कर आम जनमानस को गुमराह करते रहे। परंतु यह सच्चाई कोसों दूर है। ग्राम प्रधानों द्वारा सरकारी अभिलेखों में तो शौचालय निर्माण करवा कर धन आहारित कर लिया है। परंतु जरूरतमंद आज भी खुले में शौच करने के लिए बाध्य हैं जिसका जीता जागता उदाहरण विकासखंड त्रिवेदीगंज के अंतर्गत कोई एक भी ग्राम पंचायत ऐसी नहीं है जो धन आहारित करने के बाद भी अब तक शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण करवा दिया हो यही नहीं ग्राम प्रधानों द्वारा घटिया पीली ईट  मानक विहीन निर्माण सामग्री एवं बाल मजदूरों के सहारे निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिन नन्हे मुन्ने बच्चों के हाथों में कलम कॉपी और किताबें होनी चाहिए आज उन बच्चों के हाथों में ईट देख कर अधिकारियों सहित शिक्षा प्रबंध समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान को शासन की नीतियों का एवं बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में संकोच नहीं हो रहा है जिसका जीता जागता जिसका जीता जागता उदाहरण ग्राम पंचायत तेजवापुर में देखने को मिला ।