आज दिनांक 21 मई जेष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल के दिन पूरे जनपद में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बजरंग बली के लिए जगह जगह पर भंडारे का आयोजन किया गया।
इसी मौके पर पल्हरी स्थित टैम्पो स्टैंड पर सपा नेत्री श्रीमती पूनम गिहार ने भी भंडारे का आयोजन किया । जिसका शुभारंभ सपा नेता जिले की शान प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप ने पूजा अर्चना कर किया। इस अवसर पर उन्होंने मौजूद श्रद्धालुओं ,तथा गरीबों और बेसहारा लोगों के बीच में प्रसाद का वितरण किया।इस मौके पर उनके साथ मौजूद पूर्व विधायक रामगोपाल रावत,प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा हशमत अली गुड्डू,पूनम गिहार,सोनू रावत,रवि गिहार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।